एसपी ने जौरा में नियमों की अनदेखी करने वालों की ली क्लास

लॉकडाउन का करें पालन कहा नागरिकों से



awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। जिले के एसपी डा. असित यादव ने शुक्रवार को अचानक जौरा पहुंचकर सडकों पर नियमों की अनदेखी करने वालों की क्लास लेकर पुलिस कप्तान ने नागरिकों को लॉकडाउन का पालन करने की भी समझाईश की।
शुक्रवार को प्रात: 8 बजे के लगभग एसपी टीआई नरेन्द्र शर्मा व पुलिस स्टाफ के साथ अचानक जौरा की सडकों पर निकले। एमएस रोड, तहसील चौराहा, नया बाजार, सदर बाजार, श्रीकृष्ण मंदिर रोड तक एसपी यादव ने पहले तो लॉक डाउन सहित अन्य नियमों की अनदेखी करने वालों की क्लास ली। पैदल भ्रमण के दौरान यादव ने किराना व्यापारियों, दूध विक्रेताओं, मेडीकल स्टोर संचालकों को भी लॉक डाउन का पालन करने की समझाईश दी। इसी दौरान सब्जी, किराना सामान, दूध, दवा लेकर लौट रहे। राहगीरों से भी चेहरों पर मास्क लगाकर नियमों का पालन करने की समझाईश दी। उन्होंने थाना प्रभारी को यह भी निर्देश दिये कि निर्धारित समय 10 बजे के बाद मेडीकल स्टोर छोडकर कोई भी दुकान खुली मिले तो उन पर तत्काल एफआईआर करे। साथ ही बिना मास्क के किसी भी समय कोई नजर आए तो उसके विरूद्ध भी एफआईआर करें। दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक लोग बैठे मिले तो उन पर भी तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश भी एसपी ने टीआई को दिये। इसी दौरान एसपी ने टीआई को यह भी निर्देश दिये कि क्वारटाइन किए गए लोगों की जानकारी उनके घरों पर जाकर ली जावे। अगर क्वारटाइन किये गए व्यक्ति घरों पर नहीं मिले तो उनके विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करें। लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करने के भी निर्देश पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी को दिये।