गली, मौहल्लों में सेनेटाइजेशन एवं केमीकल का हो रहा है छिडकाव


awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। जिलाधीश श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर एसडीएम नीरज शर्मा के निर्देशन में सीएमओ बालकृष्ण गौरव की देखरेख में नगर परिषद अमले द्वारा गली, मौहल्लों, वार्डों में सेनेटाइजेशन, कीटनाशक केमीकल का छिडकाव कराया जा रहा है। 
बुधवार को सफाई दरोगा महेश त्यागी, नीरज गौड, सूरज बाल्मीक ने निकाय अमले के साथ एमएस रोड, पचबीघा, वार्ड पांच, छ:, चार सहित अन्य वार्डों को गली मौहल्लों मे स्प्रे मशीन से सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। इसी तारतम्य में निकाय के सफाई कर्मियों की दूसरी टीम ने पुराना जौरा, इस्लामपुरा, संजय नगर क्षेत्र में कीटनाशक केमीकल का छिडकाव फोगिंग मशीन से कराया गया। सफाई कामगरों की तीसरी टीम द्वारा वार्डों की गली मौहल्लों मुख्य सडकों की नाली, नालों पर पाउडर डाला गया। उक्त कार्य 4 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाया जायेगा आवश्यक हुआ तो उक्त कार्य को लगातार करने की बात सीएमओ गौरव ने हमारे संवाददाता जयप्रकाश पाराशर से कही। इसी तारतम्य में गली, मौहल्ले, मुख्य सडकों एवं वार्डों की नाली, नालों से कीचड गंदगी, निकालने का साफ-सफाई अभियान भी लगातार जारी है।