हाई और हाई सेकेंडरी परीक्षाओं का मूल्यांकन जारी, ग्लब्स और मॉस्क लगाकर जांची जा रहीं उत्तर पुस्तिका


amjad khan
शाजापुर। हार्ई स्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है और प्रतिदिन निर्धारित केंद्र पर शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं पहले चरण में ही आयोजित की जा सकी थी और इसके बाद लॉक डाउन घोषित किया गया था जिसके चलते परीक्षा के शेष चरण स्थगित कर दिए गए थे। वहीं अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में शिक्षकों द्वारा 22 अप्रैल से मूल्यांकन का काम किया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही शिक्षक हाई हैंड ग्लब्स, मॉस्क और सेनेटाइजर का भी उपयोग कर रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।