हनुमान जयंती पर सूने रहे हनुमान मन्दिर, घर पर ही की लोगों ने पूजा अर्चना 



awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। झुण्डपुरा तथा आसपास क्षेत्र के हनुमान मंदिर ,पसार वाले, कुआ वाले, केमौखर,लोटन सरकार, घटा वाले, सेढ वाले हनुमानजी मन्दिर सूने नजर आये लोगों ने घर पर ही रहकर पूजा अर्चना की।जीवन में पहली बार हनुमान जयंती पर लोटन सरकार मन्दिर पर केवल  महंत सेवकदास एवं पुजारी प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण पाराशन ने हवन श्रंगार अभिषेक करके मनाई हनुमान जयंती पर पवन पुत्र हनुमान जी से त्रेतायुगीन लोटन सरकार हनुमान मंदिर के महंत सेवकदास ने मन्नत मांगी कि यह पवनसुत हनुमान जी कलयुग के  मालिक हैं इस वक्त चल रही कोरोनावायरस नामक बीमारी हमारे शहर, हमारे देश और पूरे विश्व को रोग मुक्त करने की मन्नत मांगी  हवन भी किया  इस अवसर पर पिछले दिनों से चल रहे गुप्त अनुष्ठान संपन्न हुआ भण्डारे को स्थगित कर दिया गया जिससे लोग इक_े न हो।अकेले महंत पुजारी जी ने  हवन किया कोई अन्य व्यक्ति  मौजूद नहीं था यह जीवन का पहला अवसर है जब हनुमान जयंती पर केवल  महंत एवं पंडित जी ने ही पूजा की महंत का कहना है कि कलयुग के मालिक पवन सुत हनुमान जी शीघ्र कुछ ना कुछ समस्या का समाधान करेंगे देशवासियों को और उनसे मुक्ति दिलवायेगे ध्यान रहे इस धरती की हर संकट का निवारण केवल हनुमान जी के दरबार में हो सकता है । इस अवसर पर घटा वाले हनुमानजी मेले को भी स्थगित कर दिया गया।
घरों में ही भक्तों ने मनाई हनुमान जयंती
जौरा। केसरी नंदन राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव को भक्तों द्वारा घरों में ही रहकर मनाया गया। आठ अप्रेल को हनुमान जयंती के पर्व पर भक्तों ने अपने-अपने घरों में हनुमान जी की पूजा कर सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर चना रेबडी का प्रसाद भी चढाया गया। कुछ भक्तगणों ने प्रात: सात बजे से पहले मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाई गई।