इंदौर से आए एक युवक में पाया कोरोना का संक्रमण


sanjay sharma
खरगोन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर कोरोना से संभावित मरीजों के सैंपल लेकर इंदौर भेजे जा रहे है। भेजे गए सैंपल की समय-समय पर जांच होने के बाद रिपोर्ट भी प्राप्त हो रही है। रविवार प्रातः एक और रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें खरगोन जिले के एक और मरीज को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि बड़गांव के 42 वर्षीय एक युवक को 31 मार्च को संदिग्ध अवस्था में जिला चिकित्सालय में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। 31 मार्च को ही युवक के सैंपल लिया गया था। सीएमएचओ डॉ. डावर ने बताया कि रविवार को रिपोर्ट प्राप्त होते ही मरीज की हिस्ट्री पता की गई। जानकारी में आया कि बड़गांव का यह युवक इंदौर के किसी होटल में काम करता था, जहां 2 अन्य युवकों को कोरोना संक्रमण होने के बाद से काम छोड़कर 27 मार्च को चला आया। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट के अंतर्गत बड़गांव जनपद पंचायत गोगावां को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। युवक को रविवार दोपहर को ही इंदौर रेफर किया जा चुका है और परिवार के 5 सदस्यों के सैंपल भी ले लिए गए है। वहीं सेंपलिंग की कार्यवाही विशेष आरआरटी टीम की निगरानी में की जा रही है।


कंटेनमेंट एरिया में 5 हजार से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग
कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले मरीजों के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। जहां विशेष आरआरटी टीम द्वारा निरंतर भ्रमण कर रहवासियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। आसलगांव में 11 दल बनाए गए है। जहां 454 घरों का भ्रमण किया गया है। यहां अब तक 2395 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। वहीं 18 मरीजों में सर्दी व खांसी के लक्षण पाए गए है। इसी तरह साहकार नगर खरगोन में 18 दलों ने 289 घरों का भ्रमण कर 1186 नागरिकों की स्क्रीनिंग की। जहां 4 सर्दी व खांसी के मरीज पाए गए। इसके अलावा बड़गांव में 10 दलों द्वारा 451 घरों का भ्रमण कर 2148 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। यहां सर्दी व खांसी के 20 मरीज पाए गए।


43 रिपोर्ट आना अब भी शेष
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार क्वारेंटाईम में भर्ती मरीजों की संख्या 4, आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 4, होम आईसोलेशन में 43, आज दिनांक तक लिए गए कुल सैंपल 106, आज लिए गए सैंपल 12, रिपोर्ट आना शेष 43 मरीजों की, पॉजिटिव आए सैंपल 4, नेगेटिव आए कुल सैंपल 48, कोरोना संक्रमण से मृत्यू 1, स्क्रीनिंग किए गए कुल मरीजों की संख्या 13386, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या 765 तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतें 15 है।