dharmendra yadav
सीहोर, कोरोना वायरस Covid - 19 के अंतर्गत जांच दल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में आइसोलेशन वार्ड का सपोर्टिव निरीक्षण किया गया। दल द्वारा ग्राम नीलबड़, श्यामपुरा, छायन खुर्द पगारिया हाट, पीथमपुरा में ग्रामीण क्षेत्र में होम क़वारन्टीन व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया तथा निरीक्षण उपरांत सेक्टर चिकित्साक सेक्टर सुपरवाइसर को फीडबेक दिया गया।
जांच दल ने किया अनेक ग्रामों का निरीक्षण