जैन समाज ने  घरों में रहकर मनाई भगवान महावीर की जयंती जरूरतमंदों की मदद की, रात्रि में दीपक जलाएं  



awdhesh dandotia
मुरैना/अम्बाह। श्री दिगंबर जैन समाज अंबाह ने सोमवार को विश्व वंदनीय  तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2619 वा जन्म कल्याणक दिवस सादगीन पूर्ण तरीके से धर्म आराधना के साथ मनाया , इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने सुबह 8:00 बजे अपने अपने घरो के दरवाजे पर खड़े होकर 5 मिनट तक घंटी, ताली तथा थाली बजाकर भगवान के जन्म उत्सव की खुसी मनाई, ज्ञात रहे कि इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार के निर्देश अनुसार सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए  अन्य कार्यक्रमों का आयोजन जैन समाज व्दारा नहीं किया गया था , इस अवसर पर  समाज के  श्रद्धालुओं ने घर में ही सुबह 10:00 बजे से 1 घंटे तक श्री नवकार महामंत्र का जाप किया साथ ही इस दौरान  भगवान महावीर से विश्व कल्याण कामना की और कोरोना वायरस के प्रकोप को शांत करने की प्रार्थना की वही संध्या बेला में सूर्यास्त के बाद सभी ने अपने अपने घरों में पांच पांच घी के दीपक जलाए इस के साथ साथ  जरूरतमंदों की मदद भी की गई जैन सोशल ग्रुप ने जरूरतमंदों को राशन देने के साथ-साथ पशुओं को चारा खिलाया इस अवसर पर संदेश देते हुए जैन विद्वान दिनेश जैन भल्ला वालों ने कहा कि अहिंसा, लोक कल्याण ,दया और परोपकार की भगवान महावीर की शिक्षाएं हमें विश्व और समाज हित के लिए सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित करती है भगवान महावीर विश्व भर के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं उन्होंने जगत के समस्त प्राणियों को एक जैसा मानते हुए, जियो और जीने दो ,का संदेश दिया था उम्मीद है कि भगवान का यह जन्म कल्याणक महोत्सव जगत के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा जल्द ही विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी साथ ही प्रेम, सौहार्द ,सुख शांति ,समृद्धि और अहिंसा की तरफ लोगों की आस्था बढ़ेगी।