javed ali
मंडला, जिले में भी लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे है। हर कोई अपने सामर्थ्य के मुताबिक लोगों की मदद कर रहे है। ऐसे में किन्नर समाज भी किसी से पीछे नहीं है। किन्नर समाज के मदद पहुँचाने का तरीका भी अलग है। वो वन में सामान लेकर गरीब बस्तियों में पहुँचती है और लोगों को सामग्री देती है। ये किन्नर अलग - अलग क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को जरुरत का सामान दे रही है। किन्नर घर से दाल, चावल, शक्कर, चाय पत्ती के पैकेट बनाकर लाते है और बस्तियों में लोगों को बाँट देते है। इसके साथ ही वो हर व्यक्ति को सामान के साथ - साथ 100 रूपये भी दे रहे है ताकि लोग अपनी छोटी जरूरते पूरी कर सकें। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के कारण जो परेशानी भारत में आई है उससे लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लोगों की मदद कर रहे हैं तो आप लोग भी मदद कीजिए। हम लोगों को लोग दिवाली, होली, सावन में पेट भरने के लिए देते हैं तो हमने भी सोचा कि गरीबों के चूल्हे जले इसलिए गरीब मजदूर, रिक्शा वालों की मदद के लिए आगे आये है और उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह भी मदद के लिए आगे आए।
जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग