awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। दो दिनों से जौरा की दोनों सब्जी मंडियों के बंद होने से आमजनों को हो रही परेशानियों को देखते हुए एसडीएम टीआई, सीएमओ ने सब्जी एवं फल विक्रेताओं के साथ बैठक कर आज 7 अप्रैल से वार्डों में ठेलों से सब्जियां बेचने की अनुमति दी गई। उक्ताश्य को लेकर 6 अप्रैल को प्रशासन पुलिस अफसरों के साथ टाउन हॉल में सब्जी के थोक एवं खेरिज विक्रेताओं के साथ बैठक में तय किया गया कि मंगलवार 7 अप्रैल से प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक वार्डों में ठेलों से सब्जियां बेची जावे। इसके लिए समस्त सब्जी विक्रेताओं के नाम पते के लिए नगर परिषद के आरएसआई आरपी जगनेरिया को अधिकृत किया गया। बैठक में एसडभ्एम नीरज शर्मा, टीआई नरेन्द्र शर्मा, सीएमओ बालकृष्ण गौरव, नायब तहसीलदार मनोज धाकड, प्रदीप जैन आदि उपस्थित थे।
जौरा में आज से वार्डों में ठेलों से बिकेगी सब्जियां