जिले में मिला नया कोरोना पॉजिटिव अब 14 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

दुबई से लौटे युवक का भतीजा ही कोरोना पॉजिटिव निकला है 



awdhesh dandotia
मुरैन। शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया है। अब कुल संख्या 14 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज दुबई से लौटे युवक का ही भतीजा है और वार्ड क्रमांक 47 में ही निवास करता है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 23 नए सेंपल जांच के लिए भेजे हैं।  शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को कुल 42 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। उनमें से एक पॉजिटिव व 41 निगेटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग अभी तक कुल 219 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेज चुका है। इनमें से 178 लोगों की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इनमें से 14 पॉजिटिव व 151 निगेटिव मिली हैं। 11 रिपोर्ट ऐसी हैं जो स्पष्ट नहीं है इसलिए इन 11 लोगों के सेंपल फिर से जांच के लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मोस्क्रीनिंग भी चालू रखी गई है। अब तक कुल 88हजार 298 लोगों की थर्मोस्क्रीनिंग की जा चुकी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले भर में कुल 2149 लोगों को क्वारंटाइन कराया है। जिससे क्वारंटाइन कराए गए लोगों की कुल संख्या 35हजार 545 पर पहुंच गई है। प्रशासन का कहना है कि लोगों को घबराने की नहीं सतर्कता की आवश्यकता है। क्योंकि अभी जो नया मरीज सामने आया है वह भी पहले से ही कोरोना संक्रमिल लोगों के परिवार का ही है और उसी वार्ड क्रमांक 47 का निवासी है। यह युवक पहले से ही जिला अस्पताल में आइसोलेट था। रिपोर्ट सामने आने के बाद इसका उपचार शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा वार्ड नं. 47 को प्रशासन पहले ही नो मूवमेंट जोन घोषित कर चुका है और इस वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे भी कर रही हैं। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यहां कोई मरीज कोरोना के लक्षणों से ग्रसित तो नहीं है। साथ ही सेनेटाइजर की गाडियां भी इस वार्ड में तैनात की गई है। कोई भी कर्मचारी या अधिकारी यहां पहुंचता है तो इस वार्ड से बाहर आते ही कर्मचारी व उनके वाहनों को सेनेटाइज किया जाता है। कलेक्टर ने अभी कफ्र्यू जारी रखा है। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों से न निकलें। जरूरी सामान की उपलब्धता लोगों को घरों पर ही कराई जा रही है। वाहनों के जरिए राशन का वितरण इसके अलावा सब्जी व फलों की आपूर्ति हाथ ठेलों से करवाई जा रही है।