खाद्य सामग्री सप्लाय के लिए चलेगी विशेष पार्सल ट्रेन

sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस के कारण खाद्य आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल झोनवार विशेष पार्सल ट्रेनें चलाने जा रही है। यह विशेष ट्रेन देश के महानगरों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण शहरों में भी खाद्य आवश्यक सामग्री सप्लाय करेगा। ट्रांसपोर्ट की यह सुविधा व्यक्तियों व कंपनियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। सप्लाय की जाने वाली सामग्रियों में फल, सब्जी, मछली व अंडे भी शामिल होंगे। इसके अलावा मेडिकल दवाईयां, मास्क और मेडिकल यंत्र तथा दूध और डेरी के उत्पाद व एग्रीकल्चर के बीज भी सप्लाय कर सकेंगे। वहीं अन्य सामान्य वस्तुओं में खाद्य पदार्थ, बुक्स, स्टेशनरी, व पैकिंग मटेरियल भी सप्लाय हो सकेंगे। 5 अप्रैल से 27 रूट अधिसूचित कर दिए गए है। इसके अलावा लगभग 67 रूट पर 134 ट्रेनें चलेगी। वहीं 40 नए रेलवे रूट चिन्हित किए जा रहे है।