खेत में आग, सूचना पर अनदेखी के चलते टीआई पांडेय लाइन अटैच


khemraj mourya
शिवपुरी। शहर के नजदीक कोटा गांव में मंगलवार की रात महिला किसान के सरसों के खेत में आग लग गई। सूचना मिलने पर भी अनेदखी करने पर देहात थाना टीआई को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमा बाई गडरिया के खेत में मंगवार की रात आग लग गई। मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। लापरवाही बरतने पर एसपी राजेश सिंह ने टीआई दिलीप पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है। बता दें कि कोटा गांव में खेतों से निकलने और नहर की सफाई को लेकर दो लोगों की हत्या हो चुकी है।