किराणा दुकान को जारी पास किया निरस्त


sanjay sharma
खरगोन, खंडवा रोड़ स्थित बालकृष्ण जनरल स्टोर्स को कुछ दिनों पहले होम डिलेवरी के लिए पास जारी किया गया था। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि यह पास सिर्फ होम डिलेवरी के लिए जारी किया गया था, लेकिन शिकायत प्राप्त हुई कि दुकानदार द्वारा पास का दुरूपयोग किया जा रहा है। दुकान संचालक द्वारा किराणा दुकान खोलकर ही सामग्री विक्रय की जा रही है। एसडीएम श्री गेहलोत द्वारा जांच की गई और जांच उपयुक्त पाए जाने के पश्चात बालकृष्ण जनरल स्टोर्स को जारी पास निरस्त कर दिया गया है।