किराना व सब्जी दुकानें खुली तो उमड़ी भीड़, अधिकारी निगरानी करते रहे लेकिन नहीं हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन 



awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। बुधवार को जब एक सप्ताह बाद नगर में किराना दुकाने खुली तो बाजार में परचून का सामान खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ दिखाई दी मानो लॉकडाउन है ही नहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी बाजार में लगातार निगरानी करते रहे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया यही हालात सब्जी मंडीयो में भी नजर आए जबकि यहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे भीड़ इस कदर थी कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के चलते नगर के सभी बाजार बंद बने हुए हैं नगर की किराना दुकानें भी विगत 1 सप्ताह से बंद बनी हुई थी वही सब्जी मंडी भी 3 दिन से नहीं खुली थी मंगलवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक के दौरान बुधवार की सुबह 2 घंटे के लिए 8 से 10 तक किराना दुकान एवं दोनों सब्जी मंडियों को खोले जाने का निर्णय किया गया था साथी किराना व्यवसाई एवं सब्जी विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिए थे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बिना मास्क लगाए आए खरीदारों को सामान का विक्रय नहीं करें प्रशासन के निर्णय को लेकर बुधवार को नगर की सभी किराना एवं सब्जी की दुकाने सुबह 6 बजे ही खुल गई इस दौरान बाज़ार मे हजारों खरीददारो की भीड़ इस तरह उमड़ी कि लग रहा था मानो कोई त्योहार की खरीदारी करने के लिए यह भीड़ बाजार में लगी है किराना दुकानो के बाहर खड़े होने के लिए घेरे भी बनाए गए थे लेकिन ग्राहकों ने घेरो में खड़े रहना उचित नहीं समझा अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए ही सामान खरीद रहे थे और प्रशासन के निर्देशों के बाद भी दुकानदार उन्हें सामान देने परहेज नही कर रहे थे।