कोरोना महामारी से बचाव हेतु यशोधरा राजे ने विधायक निधि से दिए 20 लाख 


khemraj mourya
शिवपुरी। विश्वव्यापी कोरोना महामारी से लडऩे के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। शिवपुरी में कोरोना से लडऩे के लिए, बचाव-रोकथाम एवं अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक उपकरण खरीदे जा सके, जिससे पीडि़तों का उपचार अच्छे से अच्छा हो सके इस हेतु शिवपुरी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। 
गौरतलब है की कोरोना वायरस जैसी महामारी के फैलने के बाद से ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट, जिसकी अध्यक्ष विधायक यशोधरा राजे सिंधिया हैं, के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से शिवपुरी में प्रतिदिन जरूरतमंदों सैकड़ों लोगों को राशन किटों का वितरण किया जा रहा है और अभी तक सैकड़ों जरूरतमंद लाभान्वित हो चुके है। साथ यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में उनके कार्यकर्ताओं द्बारा गुना वायपास सहित अन्य क्षेत्रों में भी जरूरतमन्दों को भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। यशोधरा राजे सिंधिया का कहना है कि कोरोना जैसी संकट की इस घड़ी में वह हर व्यक्ति के साथ खड़ी हुई हैं। उन्होंने संकल्प लिया है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए उन्होंने जरूरतमंदों के लिए राशन किट उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी की है।