कोरोना मुक्त हुआ शाजापुर

स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे कोरोना योद्धा, मरीजों को ढोल-नगाड़ों के साथ दी विदाई



amjad khan
शाजापुर। स्वास्थ्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप आखिरकार जिले में मिले कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए और इसीके साथ जिले में अब कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जंंग जीते योद्धाओं को ढोल-नगाड़े के साथ अपने घरों के लिए रवाना किया। साथ ही जिलेवासियों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध भी किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 6 से 7 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें से 3 मरीज पहले ही स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं मंगलवार को भूपेंद्र, रिजवान और साजिद की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हे भी छुट्टी दे दी गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाशविष्णु फुंलब्रीकर, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ आलोक सक्सेना ने कहा कि कोरोना की जंग में मरीजों का स्वस्थ्य होना हम सबकी जीत है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम सबको सतर्कता बरतना होगी और खासकर सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य करने में पेरामेडिकल स्टॉफ, पेथालाजी स्टॉफ और सफाई कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है, यदि यह स्टॉफ मदद नही करता तो इस जीत को हासिल करना संभव नही होता।
योद्धाओं को ढोल-नगाड़ों के साथ किया विदा
 जिले में मिले सभी संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं और इसीके साथ अब शाजापुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फुंलब्रीकर ने बताया कि शाजापुर आर्ईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिस पर उन्हे मंगलवार को ताली और ढोल-नगाड़ों के साथ अपने घरों के लिए विदा किया गया। उन्होने बताया कि भोपाल में भर्ती जिले का पहला कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर पहले ही आ चुका है। वहीं इंदौर में भर्ती दो मरीजों की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसीके साथ शाजापुर में भर्ती कोराना संक्रमित तीनों मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं और इसीके अब जिला ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा है।