कोरोना पॉजिटिव रह चुके मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव, अस्पताल से किए डिस्चार्ज 


awdhesh dandotia
मुरैना। कोरोना पॉजिटिव रह चुके वह सात मरीज जिनकी रिपोर्ट दो दिन पहले निगेटिव आई थी उन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव ही आई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो डॉक्टरों ने भी खुशियां मनाई इसके बाद इन सात मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन उन्हें घर पर ही क्वारेंटाइन कराया जा रहा है। अब शेष सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है। यदि यह मरीज भी निगेटिव आते हैं तो मुरैना जिला कोरोना पॉजिटिव जिलों की सूची से बाहर हो जाएगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने पर कलेक्टर प्रियंकादास ने भी खुशी जाहिर की है साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। 
स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को कुल 24 सेंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। यह सभी रिपोर्ट निगेटिव ही आई है। स्वास्थ्य विभाग अब तक कुल 305 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेज चुका है जिसमें से 261 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 7 रिपोर्ट पॉजिटिव व 224 निगेटिव मिली हैं। कुछ रिपोर्ट ऐसी हैं जिनमें स्थिति स्पष्ट न होने के कारण उन लोगों के सेंपल फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जो सात मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं उनकी सेंपल भी जांच के लिए गए हैं एक-दो दिन में उनकी जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जाहिर की है कि निश्चित तौर पर इन मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव ही जाएगी। क्योंकि इन मरीजों के स्वास्थ्य में काफी सुधार है।


कफ्र्यू रहेगा जारी, 20 के बाद रियायत पर होगा विचार : 
कोरोना पॉजिटिव सात मरीजों की ठीक होने के बाद भी प्रशासन ने शहर में कफ्र्यू जारी रखा है। कलेक्टर प्रियंकादास का कहना है कि लॉक डाउन व कफ्र्यू पहले की ही तरह रहेगा। लेकिन 20 अप्रैल के बाद कुछ रियायत दी जाएगी। इसका निर्धारण उसी समय समीक्षा के बाद किया जाएगा। आमजन की जरूरत के हिसाब यह देखा जाएगा कि किन चीजों के लिए उन्हें छूट दी जाए और कहां-कहां प्रतिबंध रखा जाए। कलेक्टर ने अपील की है कि लोग अभी लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें ताकि  जिला पूरी तरह सुरक्षित बना रहे।