amjad khan
शाजापुर। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन ने पुलिस लाइन के प्रवेश मार्ग को छोड़कर शेष सभी मार्गों को सील कर दिया है। वहीं पुलिस ने मुख्य मार्ग पर सेनेटाईज यूनिट लगाया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी ने विश्वभर में कहर बरपा रखा है और इस वायरस ने मध्यप्रदेश में भी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं, जिसके चलते प्रदेश में निरंतर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में रविवार को पुलिस लाइन में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कालोनी के सभी मार्गों को सील कर दिया गया। आरआई विक्रमसिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस लाइन के प्रवेश मार्ग पर सेनेटाईज यूनिट लगाई गई है, ताकि कालोनी में प्रवेश करने वाले लोगों के साथ उनके वाहनों को भी सेनेटाईज किया जा सके। शेष मार्गों पर पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया गया है।
दो संदिग्धों को पहुंचाया अस्पताल
कोरोना संक्रमण को रोकने की जंग में एम्बुलेंस 108 कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं और निरंतर वे संदिग्ध मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचा रहे हैं। शनिवार को भी एम्बुलेंस 108 ईएमटी उमेश तंवर और पायलेट राहुल सोलंकी ने दो संदिग्धों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हे आदिम जाति छात्रावास में शिफ्ट किया गया। दोनों मरीजों को बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल लाया गया था।
कोरोना संकट के चलते पुलिस लाइन के सभी मार्ग सील, प्रवेश मार्ग पर लगाई सेनेटाईज यूनिट