awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। कोरोना से बचाव के लिए जहां नगरपालिका प्रशासन ने विशेष अभियान चला रखा है वहीं नगर मे नगरपालिका परिषद झुण्डपुरा के प्रशासक अजय शर्मा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश गोयल के निर्दशन मे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया। । विजयसिंह के नेतृत्व मे नगर नगर परिषद झुण्डपुरा में मास्क तथा सेनेटराइज वितरित किए गए जिसकी शुरुआत बस स्टैंड क्षेत्र से की गई।साथ ही फोग मशीन चलवाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करवाया। नगर परिषद के प्रशासक अजय शर्मा एवं सी.एम.ओ.सुरेश गोयल ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की तथा धारा 144 का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है ,अफवाहों पर ध्यान न दे। लोगों से आवश्यक दूरी बनाये रखें ,मास्क लगाकर रहे घर से बाहर न निकले जब जरूरी हो तो मास्क लगाकर निकले हाथ धोते रहे। अपने परिवार की रक्षा आपके हाथ मे है।इस अवसर पर नगरपालिका झुण्डपुरा के कर्मचारियों ने लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया।इस अवसर पर तहसीलदार अजय शर्मा,सुरेश गोयल, प्रदीप वर्मा ,विजय सिंह सिकरवार,रामदीन जौहरी,रामबरन शर्मा,,सतोष प्रजापति,नागेंद्र मौर्य रामेश्वर जाटव,दर्शन जाटव आदि उपस्थित रहे।
कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान, बाटे सेनेटराइज मास्क