awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। कोरोना से देश दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है।कोरोना से बचाव के लिए जहां पुलिस एवं प्रशासन ने विशेष अभियान चला रखा है। देश भर मे लोकडाउन है। चौकी प्रभारी अतुल परिहार,बैक प्रबंधक एल.आर.मीणा सहित नगर के समाजसेवी गरीब लोगो को राशन उपलब्ध करा रहे है।
इसी क्रम मे आस्था के केंद्र त्रेतायुगीन लोटन सरकार हनुमान मंदिर पर कोरोना से बचाव एवं लोककल्याण के लिए विशेष अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया यह अनुष्ठान पूर्णिमा तक चलेगा तथा यज्ञ किया जायेगा। मंदिर के महंत सेवकदास एवं पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है जिससे लोगों की रक्षा करने तथा जनकल्याण के लिए पांच दिन यह अनुष्ठान जारी रहेगा तथा हवन कर लोटन सरकार हनुमानजी से प्रार्थना की जा रही हैं कि इस महामारी से लोगों की रक्षा करे तथा सभी निरोगी रहे। इसमें कोरोना से सावधानी के लिए सोसल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
कोरोना से रक्षा करने विशेष अनुष्ठान प्रारम्भ