awdhesh dandotia
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के आदेशानुसार जिले के समस्त कार्यालयों में आयुष विभाग की रोग प्रतिरोधक औषधी वितरण करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के तहत जिला आयुष अधिकारी डॉ. सौरभ पुरवार ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसमें रोग प्रतिरोधक औषधी पुलिस विभाग के 1700 कर्मचारियों को नगर निगम में, 1 हजार कर्मचारियों को तथा जिला जेल में 266 बंदियों एवं 51 जेल स्टॉफ को रोग प्रतिरोधक औषधियां वितरित की जा चुकी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 1 लाख से ऊपर सामान्यजन आयुष की रोग प्रतिरोधक औषधियां वितरित की चुकी है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में दवा वितरित की जा रही है। समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टॉफ तनमन से जनमानस को दवा वितरण हेतु लगाये गये है। सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु दवा वितरण कर रहे है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आयुष विभाग का सराहनीय कार्य