कोरोना योद्धा की महत्वपूर्ण भूमिका में सेम्पल कलेक्शन करने वाले लैब तकनीशियन

सीहोर, कोविड-19 (कोरोना संक्रमण)  रोकने के समस्त तैयारियों के लिए मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक, स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. आशा, आशा सहयोगी सहित पूरा मैदानी अमला और कार्यालयीन स्टाफ  निरंतर लगा हुआ है। वहीं विभाग के लैब तकनीशयन भी संदिग्ध मरीजों का सेम्पल लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है। पर्सनल प्रोटेक्शन इस्टूमेंट (पी.पी.ई.) कीट पहनकर सभी सावधानियों के साथ ये सभी लैब तकनीशियन संदिग्ध मरीजों का सैम्पल लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। ये  लैब तकनीशियन सावधानियों के मद्देनजर अपने परिवार और बच्चों से दूर रहकर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं इनकी ड्यूटी 24 घंटे सेवा के लिए लगाई गई है जब भी आवष्यकता हो वे सेवा के लिए हाजिर रहते है।


     


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया के मुताबिक सेम्पल कलेक्शन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी पैथोलॉजिस्ट डॉ.पी.एस.आर्मो को बनाया गया वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की कुष्ठ शाखा में पदस्थ लैब तकनीशियन श्री पंकज शर्मा, मलेरिया विभाग से श्री अनिल यादव, जिला चिकित्सालय में पदस्थ श्री राहुल विश्वकर्मा, विनय भार्गव की ड्यूटी विकासखण्ड श्यामपुर सहित सीहोर शहरी क्षेत्र के सेम्पल कलेक्षन के लिए लगाई गई है, जहां उन्हें व्यक्ति का नोजल स्वाब और थ्रोट स्वाब लेना होता है।


      श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लैब तकनीशियन श्री राजेन्द्र शर्मा, बिल्किसगंज में श्री राहुल श्रीवास्तव तथा प्रकाश सैनी, श्री राजवीर चैरसिया सामु.स्वा.केन्द्र इछावर, श्री प्रषांत दुबे बुदनी, श्री रवि मालवीय सिविल अस्पताल आष्टा, सामु.स्वा.केन्द्र नसरूल्लागंज से श्री ओमकार प्रसाद कुशवाह को सैम्पल कलेक्शन के लिए लगाया गया है। सभी विकासखण्ड के सैम्पल संग्रहित होकर जिला चिकित्सालय स्थित जिला स्तरीय सैम्पल संग्रहित केन्द्र पर पहुंचते है जहां से सभी सेम्पल जांच के लिए भोपाल के बी.एम.एच.आर.सी. अथवा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भेजे जाते हैं। सेम्पल कलेक्शन में लगी एम्बूलेंस पूरी तरह सेनटाइज की जाती है एम्बूलेंस के वाहन चालक श्री राजेश यादव भी अपनी निरंतर सेवाएं सेम्प्ल ट्रांसपोर्टिंग के लिए दे रहे है। लैब तकनीशियन द्वारा उपयोग में लाई गई पीपीई कीट डिस्पोज करने के लिए बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन को सौंप दी जाती है। सैम्पल कलेक्शन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे ये सभी लैब तकनीषियन सौंपी गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन कर रहे है, उनका कहना है कि इस समय पूरी दुनिया कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) माहमारी की चपेट में है। ऐसे में सैम्पल कलेक्षन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाकर उक्त सभी लैब तकनीशियन यह महसूस कर रहे है कि उन्हें भी देशसेवा का मौका मिला है वे इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे।