क्राइसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक संपन्न, दिल्ली से आए युवक को किया कोरेंटाईन



amjad khan
शाजापुर। कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मंजूषा राय, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, सीएमएचओ डॉ प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, सीएमओ नगरपालिका भूपेन्द्र दीक्षित तथा डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट विक्रमसिंह मौजूद थे। बैठक में जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की स्थिति पर चर्चा हुई। इसी तरह जिले में पाए गए पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री एवं उनकी सेम्पलिंग पर चर्चा में बताया गया कि पाए गए ग्राम जामनेर के एक पॉजिटिव मरीज की ससुराल ग्राम चाकरोद के 11 तथा जामनेर के 18 सेम्पल लिए गए हैं। जामनेर में 16 तथा चाकरोद में 08 सर्वेलेन्स टीम एवं 02 क्यूआरटी टीम कार्य कर रही है। पॉजिटिव पाए गए मरीज के आसपास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है तथा घर-घर सर्वे का कार्य 24 सर्विलेन्स टीम द्वारा किया जा रहा है। 29 व्यक्तियों का स्पॉट पर सेम्पल लिया जाकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। जिले में अब तक कुल 42 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 21 की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 20 नेगेटिव एवं 01 पॉजिटिव है। 21 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। चिकित्सीय प्रबंधन का पालन किया जा रहा है, जिसमें प्रायमरी, सेकेंडरी एवं टर्सरी स्तर की प्रबंधन योजना भी बनाई गई है। मरीजों की देखभाल के लिए जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड तथा खण्ड स्तर पर 26 बिस्तरीय एवं 05 निजी चिकित्सालयों में भी 25 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं का परिवहन निर्बाध जारी है। जिले में लोगों को अत्यावश्यक सामग्री राशन किराना की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। वहीं गरीब परिवारों श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को लगभग 4000 प्रति दिवस फ्री फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। अन्य प्रदेशों से लौटे मजदूरों की स्वास्थ्य की जांच की जाकर उन्हें होम क्वारेन्टाईन भी किया गया है।
चिकित्सा दल ने बाहर से आए व्यक्ति की स्क्रीनिंग की
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों की चिकित्सा दलों द्वारा सतत् जांच की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्राम मोरटा केवड़ी में 15 मार्च को दिल्ली से आए रवी धारिया की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। साथ ही उसे होम कोरेन्टाइन में रहने के लिए सख्ती से कहा गया।
गांव के प्रवेश मार्ग को किया बंद
कालापीपल क्षेत्र के गांव भोले डूंगरी अलिसरिया को ग्रामीणों ने पूर्णत: बन्द कर दिया है। गांव के प्रवेश द्वारा पर पाइंट लगाकर युवाओं ने बाहरी लोगों के प्रवेश को पूरी तरह से रोक दिया है। इसीके साथ गांव के लोगों को कोरोना के संक्रमण के बारे में बताकर अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव के कान्हा बना ने बताया कि प्रशासन के निर्देश अनुसार गांव को पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है। युवाओ ने पुलिस प्रशासन को हर समय सहयोग देने का  आश्वासन भी दिया है। वहीं पंचायत द्वरा गांव में मास्क एवं सेनिटाइजर का छिडक़ाव किया गया।