लाकडाउन के दौरान भोजन, आश्रय, चिकित्सीय समस्या हेतु हेल्प

लाईन नंबर 15100 कर सकते हैं संपर्क


dharmendra yadav
सीहोर,  वर्तमान परिदृष्य में कोरोना कोविड -19 के संक्रमण एवं सम्पूर्ण देश में लाकडाउन की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग व समन्वय से गरीब, जरूरतमंद, प्रवासी व असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों के हित में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जिला प्राधिकरण में संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स जिला प्रषासन के सहयोग व समन्वय से कार्य करेगें। समाजसेवा के इस कार्य को करने के इच्छुक पैरालीगल वालेंटियर्स को कलेक्टर द्वारा पहचान पत्र/बैच प्रदत्त किये जायेगे जिससे वे अपने क्षेत्र में इस पुनीत कार्य को अधिक आसानी व सुगमतापूर्वक संपादित कर पायेंगे।


      जिले के किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण एंव देश व्यापी लाकडाउन के चलते भोजन, आश्रय, चिकित्सीय व अन्य कोई भी समस्या है  और प्रशासन व जिला प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स तक उनकी पहुंच नहीं हो पा रही है तो वे राष्ट्रीय विधिक सेवा हेल्प लाईन नंबर 15100 पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं, जिस पर उनकी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण किया जाएगा।


      अपनी स्वेच्छा से समाज सेवा हेतु इच्छुक ये पैरालीगल वालेंटियर्स माननीय सर्वोच्च्य न्यायालय से संबद्ध संस्था नालसा की आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग व समन्वय से जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, आश्रय, चिकित्सीय, व अन्य सहायतों के साथ उन्हें इस वैश्विक महामारी से कैसे जीता जाये के संबंध में जागरूक करेगें।