लॉक-डाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोग


kamlesh pandey
छतरपुर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में लॉक-डाउन किया गया है। इस लॉक-डाउन में अनेक बृद्ध, विधवा महिलाएं, गरीब, मजदूर वर्ग या अन्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अनेक परिवार समस्त कार्य स्थगित होने से बेरोजगारी का सामना करते हुए आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों की पीड़ा देख घुवारा के सचिन जैन सेसई और अनुज जैन कारीटोरन ने द्रवित होकर अपर कलेक्टर एवं तहसीलदार से अनुमति प्राप्त कर व्यापारी वर्ग एवं समाजजनों से स्थानीय स्तर पर जरूरतमंद लोगों, वृद्धों,आदि की यथासंभव मदद करने हेतु निवेदन किया है।
द्रोणप्रान्तीय नवयुवक सेवासंघ के उपाध्यक्ष रविंद्र जैन रवि ने इन दोनों युवाओं के कार्य की प्रशंसा करते हुए सहयोग राशि प्रदान की एवं अन्य व्यापारियों को इस कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं प्रेमनारायण मिश्रा, टीकाराम लोधी, पुष्पेंद्र जैन डालू, संजय जबलपुरी, पुष्पेंद्र सिंह घोष, कैलाश, प्रयांश, ओम असाटी आदि ने इन दोनों युवकों के कार्य में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया। ज्ञात हो कि सचिन एवं अनुज जैन ने सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों (दुकान) पर जा जाकर एक बॉक्स में स्वैच्छिक राशि प्रदान करने हेतु निवेदन किया और बताया कि यह संग्रहित राशि जरूरतमंद लोगों के हितों में व्यय की जाएगी तथा शेष राशि प्रधानमंत्री राहतकोष में जमा कराई जाएगी।