लॉकडाउन के कारण बाजार में सन्नाटा रहा, दुकानें खोलने को लेकर असमंजस बरकरार 

प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट नहीं की, कूलर, पंखें और एसी के दुकानदार पशोपेश में 
khemraj mourya
शिवपुरी। रविवार को पूरे शिवपुरी जिले में लॉकडाउन रखा गया। जिसके कारण बाजार में सन्नाटा रहा और रोजाना खुलने वाली किराने की दुकानें भी नहीं खुलीं। सड़कों पर घूमते लोगों पर पुलिस ने सख्ती की। शिवपुरी जिला औरेंज जोन से ग्रीन जोन में आ गया और जिससे शिवपुरी जिले को छूट मिलने की संभावना है। कलेक्टर अनुग्रह पी ने मौखिक रूप से यह जरूर बताया है कि कूलर, पंखें और एसी के दुकानदार दोपहर 12 से 4 बजे तक अपना कारोबार कर सकते हैं। लेकिन इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी न होने से स्थिति अभी असमंजसपूर्ण बनी हुई है। प्रशासन ने यह अवश्य स्पष्ट कर दिया है कि अभी कपड़े, हेयर कटिंग, जूते-चप्पल आदि की दुकानें नहीं खुलेगी। दुकानदार परेशान है कि वह क्या करें। 
शिवपुरी जिले में पिछले लगभग एक माह से कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है और जो दो पॉजिटिव केस थे भी वह ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस कारण शिवपुरी जिले को औरेंज जोन से ग्रीन जोन में घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा था कि औरेंज जोन घोषित होने के बाद कुछ छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि कूलर, पंखे और एसी के दुकानदार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक कारोबार कर सकेंगे। लेकिन एक तो इस आशय का कोई आदेश जारी नहीं किया गया और दूसरे यह भी स्पष्ट नहीं है कि कूलर पंखे ओर एसी के दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे या नहीं अथवा उन्हें होम डिलेवरी करनी होगी। जिसके लिए परमिशन प्रशासन से मिलेगी। सोशल मीडिया पर हालांकि तमाम छूट संबंधी भ्रामक समाचार चल रहे हैं। जिससे दुकानदार शंका में पड़े हुए हैं। वहीं उन्हें प्रशासन का भी डर सता रहा है कि यदि छूट नहीं मिली तो प्रशासन दुकान खोलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। आज रविवार शाम तक प्रशासन ने इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किए। प्रशासन का यह आदेश अवश्य चर्चा का विषय बना है, जिसमें कहा गया है कि जिला दंडाधिकारी द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के पालन में अनुज्ञप्ति जारी कर छूट प्रदान की जा रही है। इन आदेशों में जारी अनुज्ञाप्तियों में वर्णित छूट के अतिरिक्त शिवपुरी जिले के समस्त रहवासियों को किसी भी प्रकार की अन्य छूट नहीं दी गई है। 
इनका कहना है- 
ग्रीन जोन वाले जिलों के लिए कुछ गाईडलाइन आईं है, पर उसे अभी समझ रहे हैं। इसमें क्या अपडेट और होना है उसका इंतजार है।
आरएस बालौदिया, अपर कलेक्टर शिवपुरी