मस्जिद, मदरसों में भी की गई जांच


नोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 14 लगाएं 
kamlesh pandey
छतरपुर। दिल्ली स्थित तब्लीगी जमात के मरकज़ से लौटे लोगों में कोरोना पाए जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर जिले के मुस्लिम समाज से आवश्यक जानकारियां जुटा ली हैं। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मुताबिक अब तक ऐसी कोई सूचना नही है कि छतरपुर का कोई व्यक्ति दिल्ली के मरकज़ में शामिल हुए था। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने सभी मस्जिदों मदरसों में जाकर इसकी जांच की है साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों से भी बाहर से लौटे लोगों का ब्यौरा मांगा है लेकिन किसी भी ऐसे शख्स की जानकारी सामने नही आई जिसका सम्बंध तबलीगी जमात से हो।
कुछ इलाकों में सूचना के बाद चलाया गया सर्चिंग अभियान,पांच सेम्पल भेजे
रविवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने शहर के दो मुस्लिम इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया। दरअसल शहर की छोटी कुजरहटी इलाके से दो महिलाओं के बाहर से लौटने की खबरें पुलिस को मिली थी जिसके बाद यह अभियान चलाया गया। दोपहर के वक्त भारी पुलिस बल के साथ स्वस्थ्य विभाग का अमला छोटी कुंजरहटी पहुचा यहां एक घर मे महिलाओं के स्वस्थ्य की जांच की गई। इसके बाद यह टीम क्रिश्चियन स्कूल के पीछे वाले हिस्से में रहने वाले कुछ परिवारों की जानकारी लेने पहुचा यहाँ भी लोगों के स्वस्थ्य की जांच की गई। हालांकि ज्यादातर लोग पूरी तरह स्वस्थ्य पाए गए। चार लोगों में बुखार और सर्दी के लक्षण थे जिसके बाद इनके सेम्पल लिए गए। कुल मिलाकर रविवार को कोरोना की जांच के लिए पांच लोगों के सेम्पल जांच हेतु भेजे गए। गौर तलब है कि अब तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नही आया है जबकि लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों की जांच कराई जा चुकी है।