मेरा घर मेरी जिंदगी अभियान द्वारा कोरोनावायरस के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

dharmendra yadav
सीहोर, शासकीय चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सम्मिलित प्रयास से मेरा घर मेरी जिंदगी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 250 रासेयो स्वयंसेवक अपने घरों में रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से पेंटिंग रंगोली एवं स्लोगन के पोस्टर बनाकर कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉक डाउन का पालन करने एवं आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है।


     जागरूकता अभियान उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य  आर.के.बांगरे के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कुमार बरबड़े और देवेंद्र कुमार राय के मार्गदर्शन में संचालित है। अभियान में सक्रिय वरिष्ठ स्वयंसेवक उमेश पंसारी अभिषेक विश्वकर्मा आशीष मेवाड़ा एवं स्वयंसेवक कुंदन वर्मा अजय चंदेल अरविंद नागर भूमिका शिवहरे महिमा सेन विवेक भूमिया व मुस्कान नागर ने सहभागिता कर विशेष योगदान दिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नागरिकों को फोन करके भी कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं अभियान की सफलता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक राजेश बकोरिया जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी  एसपीएस बिसेन जी ने कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों की सराहना कर  बधाई दी।