मुनाफाखौरी कर रहे किराना दुकानदारों को अधिकारियों ने दी चेतावनी



amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के चलते जिले में लॉक डाउन है और इस कारण मध्यम एवं निम्न स्तर के परिवारों पर भारी आर्थिक संकट मंडरा रहा है। ऐसे में प्रशासन के साथ ही कई समाजसेवी भी मदद के लिए आगे आए हैं, लेकिन कुछ दुकानदार इस मुसीबत की घड़ी में भी मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करते हुए मुनाफाखौरी में लगे हुए हैं और वे 60 से 70 रुपए किलो के दाम पर बिकने वाली दाल को 130 रुपए किलो के दाम पर बेचकर लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। मुनाफाखौरी करने वाले ऐसे ही किराना दुकानदारों के यहां खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सख्त चेतावनी दी। महंगे दाम पर किराना सामग्री बेचने के मामले में दुकान संचालक को सख्त चेतावनी दी गई कि वे आईंदा से मुनाफाखौरी नही करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले ने बताया कि अधिक दाम पर किराना सामग्री बेचे जाने की शिकायत मिलने पर शहर के बालवीर किराना और नकोड़ा सेवा बाजार पहुंचकर पंचनामा बनाया गया। इस दौरान दुकान संचालक ने आईंदों से महंगे दामों पर सामान नही बेचने की बात कही। साथ ही दुकान संचालक को चेतावनी दी गई कि वे निर्धारित दरों से अधिक पर सामान नही बेचे अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसीके साथ अधिकारी ने मक्सी में भी एलाउंस कराकर निर्धारित दर पर सामान बेचे जाने की व्यापारियों को हिदायत दी गई। कॉम्बले ने बताया कि यदि दोबारा दुकान संचालकों की शिकायत मिलती है तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।