न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना है - मुख्यमंत्री श्री चौहान

dharmendra yadav
सीहोर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को संदेश दिया है कि  "न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना है"। श्री चौहान ने कहा कि निचले पायदान से लेकर शीर्ष तक राजस्व अमले ने कोरोना से निपटने में जबर्दस्त हौसला दिखाया है। मुख्यमंत्री राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से टेलीफोन के जरिए रुबरु हुए।


     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  कहा कि राजस्व विभाग का पूरा अमला योद्धा के रूप में कोरोना के विरुद्ध चल रहे युद्ध में भागीदारी निभा रहा है। श्री चौहान ने कोटवार से लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तक से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लड़ाई लम्बी है, परन्तु हमें जुटे रहना है। जागरुकता लाने में आप लोगों का योगदान उल्लेखनीय है।