परिवार के साथ घरों में मनाई संत शिरोमणि सेनजी महाराज की जयंती


amjad khan
शाजापुर। जिलेभर में 19 अप्रैल को संत शिरोमणि सेनजी महाराज की जयंती सादगी और सौहार्द के साथ मनाई गई। समाज पदाधिकारियों और सदस्यों ने सेनजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। सेन समाज जिलाध्यक्ष कैलाश सेन ने बताया कि प्रतिवर्ष सेन समाज के आराध्यदेव संत शिरोमणि भगवान सेनजी महाराज की जयंती पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाई जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए समाजजनों ने संत शिरोमणि महाराज की 720वीं जयंती रविवार को घरों में ही मनाई। इस दौरान आराध्य देव से कोरोना वायरस जैसी महामारी को देश से हटाने और नागरिकों की रक्षा करने की मंगलकामना भी की गई।