पेट्रोल पंपों से केवल डीजल का होगा वितरण


sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंड बहुत जरूरी है। सोशल डिस्टेंड को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन हर तरह से प्रयासरत है। इसके लिए कई तरह के प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए गए है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने खुले पेट्रोल पंपों पर बेवजह केवल घुमने वाले लोगों पर पाबंदी लगाने की दिशा में पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिए है। आदेश में यह कहा गया है कि अब पेट्रोल पंपों से पेट्रोल वितरण बंद कर दिया जाए, लेकिन डीजल की आपूर्ति यथावत बनाए रखे। पेट्रोल केवल उन्हीं व्यक्तियों को दे, जो शासकीय कार्य में लगे है। पत्रकारों व आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए लगाए गए है। इसमें दुध और किराणा व्यापारी भी शामिल है। अतः पेट्रोल देने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि संबंधित व्यक्ति के पास ऐसा कोई प्रमाण है, जिससे यह सुनिश्चित हो कि उपरोक्त बिंदुओं को पूरा करता हो। इन दिनों कृषि कार्य भी तेज गति से हो रहे है और जिले में कृषि उपकरणों का बहुतायत उपयोग किया जाता है। इसलिए डीजल वितरण पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। ऐसा केवल सोशल डिस्टेंड का पालन करने के लिए पेट्रोल वितरण पर पाबंदी है।