फेसबुक पर भ्रामक जानकारी डालने को लेकर भाजयुमो के उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज 

इंदौर में हुई घटना में एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत से संबंधित की थी पोस्ट 


khemraj mourya
शिवपुरी। करैरा पुलिस ने ग्राम आडर निवासी भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कु. अरविंद रावत के खिलाफ पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भय व्याप्त करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अपने फेसबुक एकांउट से इंदौर में हुई घटना को लेकर पोस्ट की थी। जिसमें उसने एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो जाने की बात लिखी थी। जबकि वास्तव में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी की मौत नहीं हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 505(2), 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार आरोपी अरविंद रावत निवासी आडर ने बीते रोज इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले को लेकर एक भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर की। जिसमें उसने बताया कि इंदौर के टाटपट्टी इलाके में एक समुदाय विशेष द्वारा कोरोना मरीजों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया। जिसमें से एक घायल स्वास्थ्यकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की मौत नहीं हुई थी। पुलिसकर्मियों ने फेसबुक पर यह पोस्ट देखी तो उसका स्क्रीन शॉट लेकर करैरा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक केपी शर्मा ने इस पोस्ट को बैमनस्यता एवं आक्रोश व भय व्याप्त करने की दृष्टि से किया जाना पाया और यह पोस्ट करना शासन के आदेश का उल्लंघन भी माना। जिस पर श्री शर्मा ने आरोपी भाजपा नेता अरविंद रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।