फोटो जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करते पूर्व विधायक
awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। कोरोना वायरस के चलते चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों की मदद समाजसेवी संस्थाओं द्वारा की जा रही है। जौरा नगर एवं क्षेत्र में सनाढ्य ब्राह्मण सभा एक कदम मानवता की ओर, मानव सेवा संघ, त्यागी रिलीफ समाज जैसी समाजसेवी संस्थाओं के साथ पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वृंदावन सिंह द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की।
सात अप्रैल को जौरा नगर के रूनीपुर रोड, एमएस रोड, दांतरे पेट्रोल पम्प के पीछे रहने वाले जरूरतमंदों, गरीबों, मजदूरों को पूर्व विधायक गजराज सिंह, वृंदावन सिंह, नारायण लाल गुप्ता, आरपी सिकरवार, बंटी दुबे, वीरेन्द्र नेगी, विवेक गुप्ता के साथ आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मिर्च, मसाले की राशन सामग्री वितरित कर संकट के समय में मदद कर सराहनीय कार्य किया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बांटी खाद्य सामग्री