प्रधानमंत्री की अपील पर नागरिकों ने जलाए दीपक

कोरोना से निपटने नागरिकों ने अपने चैवारों, छतों पर दीपक जलाकर प्रधानमंत्री को किया समर्थन


gajraj singh meena
ब्यावरा। कोरोना वायरस की महामारी से दुनिया सहित देष, प्रदेष लाॅकडाउन पर हैं। इससे निपटने, एकता का परिचय देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देष के नागरिकों से अपने अपने घरों के बाहर, छत पर खडे़ होकर रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक दीपक, मोबाइल, मोमबत्ती आदि जलाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की अपील को भारी जनसमर्थन मिला। देष के साथ ही जिलेभर के नागरिकों ने रात को 9 बजते ही अपने घरों के बाहर खडे़ होकर, छतों पर जाकर दीपक, मोमबत्ती, टार्च आदि जलाकर एकता का परिचय दिया। घरों के बल्व आदि बंदकर नागरिकों से दीपक, मोमबत्ती, टार्च आदि जलाकर प्रधानमंत्री के साथ खडे़ रहने, एकता बनाए रखने का समर्थन किया। पूरा शहर दीयों की रोषन से जगमगा उठा। नगर में कई नागरिकों द्वारा जमकर आतिषबाजी भी की गई। रात का नजारा देष की जनता को एकसूत्र में बांधता हैं। सभी धर्माबलंवियों ने दीप जलाए। मिनी दीवाली का नजारा नगर में देखने को मिला। छतों, घरों के बाहर बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा दीपक लगाए गए। आतिषबाजी की गई अर्थात नगर में दीपावली सा माहौल देखा गया।