पुलिस एवं समाजसेवी गरीब परिवारों को कर है खाद्यान वितरण


awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 दिन का लोकडाउन किया गया है जिसका वजह से रोजगार छूट जाने के कारण कई घर परिवार ऐसे है जो अपने लिए दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करने में असमर्थ है। भारत में लगतार कोरोना के मामले ब?ते जा रहे है इस भयावह स्थिति में झुण्डपुरा  में सहायक निरीक्षक आर.एन.शर्मा, अतुल परिहार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बाबूलाल त्रिपाठी, जगदीश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, नीतेश सोनी एवं सुनील पूरन गोयल आदि समाजसेवियों के सहयोग द्वारा घर घर जाकर गरीब परिवारों के घर खाद्यान वितरण किया जा रहा है आज सोमव को झुण्डपुरा  में थाना प्रभारी, के निर्देशन मे आर.एन.शर्मा ने 20तथा बाबूलाल त्रिपाठी एवं व्यवसायी जगदीश गुप्ता,रमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता ,सुनील पूरन गोयल तथा समाजसेवी नीतेश सोनी ने गरीब परिवारों को खाद्यान वितरण किया गया।खाद्यान में 5 किलोग्राम आटा,सरसों का तेल एक लीटर ढाई किलो आलू एवं 250 ग्राम सभी प्रकार के मसालों के अलावा चावल,शक्कर , चायपत्ती ,नमक तेल,दाल एवं दो-दो पारले बिस्कुट आदि का वितरण किया गया एवं सभी परिवारों को मास्क वितरित किए गए।  । झुण्डपुरा में अधिकारियों,व्यापारियों, एवं समाजसेवियों द्वारा गरीबों की मदद का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। झुण्डपुरा के कई व्यक्तियों ने इस विषम परिस्थिति में आगे आकर सभी प्रकार से  समाज की सेवा कर रहे है। किसी ने धन दिया है तो किसी ने सब्जी किसी ने आटा देकर मदद की है।