राजश्री गुटखा के गोदामों पर पुलिस का छापा, लाखों का माल बरामद

मालिक को हिरासत में लेकर गोदाम किया सील


khemraj mourya
शिवपुरी। शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर आज सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारकर बड़ी संख्या में राजश्री गुटखे के कार्टून जप्त किए हैं। जिनकी कीमत लाखों रूपए में आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से एक गोदाम मालिक को हिरासत में लिया है और दोनों मामलों की पड़ताल शुरू कर दी है। 


ज्ञात हो कि शहर में राजश्री सहित विमल व अन्य गुटखों की कालाबाजारी की जा रही है। लॉकडाउन के चलते गोदामों में बड़ी संख्या में इन गुटखों का अवैध भंडारण जगह-जगह किया जा रहा है। आज सुबह एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई कि हाथीखाना में ठाकुर बाबा मंदिर के पास प्रवीण गुप्ता के गोदाम पर बड़ी संख्या में राजश्री गुटखा का अवैध भंडारण किया गया है। इस सूचना पर कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव के साथ पुलिस और प्रशासनिक अमले ने छापामार कार्रवाई की। जहां से पुलिस को 8 पैकेट छोटे राजश्री के, एक कट्टा लश्करी, 10 पैकेट मुनीम जी, विमल और तानसेन के कार्टून मिले, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। इसके बाद पुलिस दूसरी बड़ी कार्रवाई बछौरा गांव में की। जहां एक गोदाम पर पुलिस ने छापा मारा। यह गोदाम राजश्री एजेंसी के संचालक अनिल डेंगरे का है। इस गोदाम में लाखों रूपए कीमत के राजश्री गुटखे और अन्य गुटखों के पैकेटों को भंडारण रखा मिला। पुलिस ने उन सभी अवैध गुटखों के कट्टे जप्त कर वहां रखे दो वाहनों में लोड कराए और कोतवाली लेकर आ गए। बाद में पुलिस ने गोदाम मालिका अनिल डेंगरे को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव का कहना है कि शहर में गुटखों के पाउॅचों की बड़ी संख्या में ब्लैक मार्केटिंग की जा रही थी और यह व्यापारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध रूप से पैकेटों का भंडारण किए हुए थे, जो मार्केट में छोटे दुकानदारों को अत्याधिक रेट में सप्लाई करते थे। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

पुलिस के पहुंचने से पहले ही गोदाम को अंदर से बंद कर भागी लेवर 


पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बछौरा गांव में अनिल डेंगरे के गोदाम में बड़ी संख्या में राजश्री का अवैध भंडारण किया गया है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो गोदाम के अंदर मौजूद लोग अंदर से कुंदी लगाकर भाग गए। इसके बाद दो पुलिसकर्मी गोदाम के पिछले हिस्से से छत पर चढ़े और इसके बाद गोदाम में प्रवेश कर अंदर से दरबाजे की कुंदी खोली और फिर पुलिस और प्रशासन की टीम गोदाम में अंदर प्रवेश कर सकी। जहां दो बड़े हॉल में कार्टूनों के ढेर लगे हुए थे। जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें राजश्री के पैकेट थे। साथ ही सतमोला की गोलियां, कमलापसंद सहित अनेकों ब्रांड के गुटखें भरे हुए थे। हॉल के अंदर एक लॉडिंग वाहन भी खड़ा था। उसमें भी पाउॅचों के कट्टे रखे हुए थे। पुलिस ने यह सभी जप्त कर मौके पर पंचनामा बनाया और उक्त माल को कोतवाली ले आए।