संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस की लैब शुरु हो: डॉ. केपी सिंह


khemraj mourya
शिवपुरी। गुना शिवपुरी सांसद डॉ के पी यादव ने संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस की जांच शुरु करने लैब स्थापित करने की मांग की है। अभी कोरोना कलेक्शन का सैंपल जांच के लिए जाता है और जांच रिपोर्ट आने में पांच दिन से एक हफ्ते तक का समय लग जाता है। ऐसे में यदि कोरोना वायरस की जांच करने लैब शिवपुरी में खुल जाए तो इससे लोगों को राहत मिलेगी।
कोरोना संकट के चलते बुधवार को सांसद डॉक्टर के पी यादव ने संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी,अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। यादव ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं को 2-2 लाख की कुल 16 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।जिससे संसदीय क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी सभी नगरपालिकाओं को 1-1 लाख की कुल 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से गरीब असहाय मजदूरों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है।