संविधान निर्माता बाबा साहब की 129वीं जयंती मनाई


amjad khan
शाजापुर। लोक डाउन का पालन करते हुए मंगलवार को डॉ बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर ग्राम टुकराना में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समिति के सदस्यों द्वारा मास्क पहनकर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान दीपक धानुक ने कहा कि संकट की घड़ी में भी बाबा साहब को संपूर्ण विश्व याद कर रहा है और उनके विचारों पर चलने का संकल्प ले रहा है। राजेश गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर देश में पूर्ण तरीके से लॉक डाउन चल रहा है हमें देशहित में इसका पालन करना है। इस अवसर पर प्रदीप मालवीय, दयाराम मंडोर, दिनेश धानुक, अंतरसिंह मंडोर, टिंकू मालवीय, धर्मेंद्र मालवीय, गोविंद सौराष्ट्रीय, ललित सौराष्ट्रीय,  जीवन सौराष्ट्रीय, रामचरण सौराष्ट्रीय, निजाम खान सहित ग्रामीण मौजूद थे। इसीके साथ बाबा साहब के अनुयायियों ने अपने-अपने घरों पर बाबा साहब को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भीम सेना के कमल मालवीय ने भी अपने घर पर ही बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।