सपाक्स ने दिया स्वास्थ्य सेवकों की सुरक्षा और समाज सेवा का अनूठा उदाहरण


फ्रंटलाइन पर सुरक्षा कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 120 अल्टरनेटिव पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट प्रदान किए
anjad khan
शाजापुर। सपाक्स ने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 कोरोना के संक्रमित दौर में 120 अल्टरनेटिव पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट प्रदान कर स्वास्थ्य सेवकों की सुरक्षा व समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह बात रविवार को सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता ने सपाक्स द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में किट वितरण के दौरान कही। डॉ गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 सेक्शन एवं स्क्रीनिंग में जुटे कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट की अधिक संख्या में आवश्यकता थी, सपाक्स ने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर वर्तमान में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट अनुपलब्ध होने से अल्टरनेटिव ट्रांसपेरेंट रेन कोट क्रय कर प्रदान किए हैं। प्रदान की यह किट वॉशेबल और स्टरलाइज होकर पुन: उपयोग में भी आ सकेगी, जो कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट का बेहतर विकल्प है। सपाक्स जिला नोडल ऑफिसर जॉय शर्मा ने बताया कि कोविड-19 से फ्रंटलाइन पर सुरक्षा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के पास स्वयं के बचाव हेतु साधन की कमी को देखते हुए सपाक्स ने 48 घंटे में 58 सपाक्स साथियों से 36 हजार 19 रुपए संग्रहित किए। बाजार में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट की उपलब्धता न होने पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर एक निश्चित समय सीमा में 120 अल्टरनेटिव ट्रांसपेरेंट रेन कोट क्रय कर प्रदान किए गए। शर्मा ने बताया कि शेष राशि फील्ड, विभिन्न नाकों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस की विशेष कोविड टीम हेतु सुरक्षित की गई है जिससे जल्द ही सुरक्षा सामग्री प्रदान की जाएगी। मोहित व्यास, अजीत पाराशर, एआर खान, अरुण वर्मा, जगदीश गवली ने 120 किट सिविल सर्जन डॉ गुप्ता, डॉ आलोक सक्सेना को प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान तत्काल ही जिला चिकित्सालय तथा कोविड.19 सेक्शन की स्वच्छता व सफाई हेतु तैनात 32 कर्मियों तथा कोविड.19 इमरजेंसी वाहन चालक को किट उपलब्ध कराए गए।