सपाक्स ने एम्बुलेंस कर्मियों को दिए अल्टरनेटिव पीपीई किट


amjad khan
शाजापुर। सपाक्स ने कोविड-19 कोरोना के संक्रमित दौर में आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108 में कार्यरत 18 सेवकों को अल्टरनेटिव पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पीपीई किट प्रदान किए। सपाक्स जिला नोडल ऑफिसर जॉय शर्मा ने बताया कि फ्रंटलाइन पर कोरोना कोविड-19 से बचाव करने में सहयोग करने वाले 108 सेवा के कर्मचारी गम्भीर मरीजों को चिकित्सालय से लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं। सपाक्स की मुहिम की जानकारी मिलने पर 108 सेवा के कर्मचारियों ने किट की मांग की, जिस पर सपाक्स ने उन्हे मंगलवार को अल्टरनेटिव पीपीई किट वॉशेबल व पुन: स्टरलाइज हो सकने वाले रेन कोट प्रदान किए। इस मौके पर मोहित व्यास, अजीत पाराशर ने 18 किट 108 सेवा के कर्मी जितेंद्र देवतवाल, उमेश तंवर और राधेश्याम शर्मा को दिए।