सीहोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने सोमवार को सुबह विकासखण्ड श्यामपुर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान श्यामपुर ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ.एच.पी.सिंह भ्रमण के दौरान उनके साथ थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर को सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाने तथा दवा वितरण काउंटर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा दिए गए। निर्देशित किया गया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट, काम्बेट दल अपने-अपने क्षेत्र तथा गांवों का निरंतर भ्रमण करें तथा किए गए कार्यों से ब्लाक मेडिकल आफिसर, नोडल आफिसर के अवगत कराएं, साफ व्यवस्था ठीक करने को कहा। उन्होंने पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों कर्मचारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ.डेहरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा का भी आकास्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले स्टाफ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष बीएमओ श्यामपुर को दिए गए। दोराहा में की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग की उन्होंने सराहना की तथा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा कोविड-19 से संबंधित जारी सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।