amjad khan
शाजापुर। सेन समाज द्वारा सेनजी महाराज की जयंती का कार्यक्रम पूरे जिले में स्थगित कर दिया गया है और समाजजनों से घरों पर ही कार्यक्रम किए जाने की अपील की गई है। भारतीय सेन समाज जिलाध्यक्ष कैलाश सेन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन का पालन करते हुए 19 अप्रैल को सेन जयंती पर किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नही कर समाजजनों से अपने-अपने घरों पर ही परिवार के साथ सेनजी महाराज का चित्र रखकर आरती कर जयंती मनाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही अपील की गई है कि समाजजन प्रार्थना करें कि पूरे विश्व से कोरोना महामारी शीघ्र ही खत्म हो जाए।
सेन महाराज की जयंती घर पर ही मनाने की अपील