शिक्षकों द्वारा विद्याथियों को ऑनलाइन कराया जा रहा अध्ययन, वाट्सअप ग्रुप पर लग रही कक्षा



amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि में विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य प्रभावित ना हो इसको लेकर जिला शिक्षा केंद्र शाजापुर के निर्देशानुसार संपूर्ण विकास खंड में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर कक्षावार डिजीलेप व्हाट्सएप ग्रुप गठित कर विद्यार्थियों के अभिभावकों-शिक्षकों को अध्यापन कार्य हेतु जोड़ा गया है। उक्त अवधि में वरिष्ठ कार्यालय द्वारा कक्षावार विद्यार्थियों के लिए डिजीलैप ऑनलाइन सामग्री प्रदाय की जा रही है, जिससे ग्रुप पर विद्यार्थी शिक्षकों के मार्गदर्शन में घर पर रहकर ही अध्ययन कर रहे है। साथ ही रेडियो कार्यक्रम अनुश्रवण के माध्यम से विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शासकीय विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से अध्यापन करवाने के लिए व्हाट्सएप गु्रप पर सभी शिक्षकों ने एक साथ एक समय में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का अध्यापन संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास किए हैं, जिसमें विकासखंड शाजापुर अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सांपखेड़ा में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रतिदिन समस्त 8 शिक्षकों द्वारा 2 से 3 घंटे करवाई जा रही है। डिजीलैप की अध्ययन सामग्रियों एवं विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे अध्यापन कार्य की जांच भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से की जा रही है। शाजापुर विकासखंड में जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े एवं जिला परियोजना समन्वयक आरएस शिप्रे के निर्देशन में डिजीलैप लर्निंग व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन में बीआरसीसी रजनीश महिवाल, बीएसी दीपक शर्मा,  ओपी परमार, जनशिक्षक अरुण शर्मा, लोकेश राठौर, दामोदर सक्सेना, लोकेंद्र शर्मा, हसीब परवेज, महेश शर्मा, शेख मुकीम, शिवनारायण कराड़ा, दीनबंधु उपाध्याय, पंकज सक्सेना, महेश पाठक, आरसी गंगवाल, माखन कराड़ा, संजय सक्सेना, आरपी परमार एवं गोपाल सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।