शिवपुरी का फाईटर लॉकडाउन के कारण पंजाब में फंसा, वीडियो जारी कर मांगी मदद 


khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के कारण कई लोग अपने घरों से दूर देश के कोने-कोने में फंसे हुए हैं और वह सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार  लगा रहे हैं। ऐसे ही शिवपुरी के बडौदी में रहने वाले एक फाइटर गजेंद्र रावत ने मदद की अपील करते हुए एक वीडियो सोशल साईट्स पर डाली है जो पंजाब में फंसे होने की बात कह रहे हैं और बता रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान संघर्ष करते-करते वह थक गए हैं अब उन्हें खाने तक के भी लाले पड़ रहे हैं। इसलिए सरकार उन्हें यहां से निकालकर घर पहुंचाने की व्यवस्था करे। 
वीडियों में गजेंद्र रावत ने कहा है कि वह मिक्स मार्शल फाइटर हैं और अभी तक उन्होंने दो मेडल जीते हैं। वह शिवपुरी के बडौदी में निवास करत हैं और ट्रेनिंग के लिए 6 माह पूर्व पंजाब के एक गांव गए थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह वहीं फंस गए। उन्होंने एक कमरा किराए पर  ले रखा है। जिसमें वह रह रहे हैं। लेकिन स्थानीय लोग परिचित न होने के कारण उनकी सहायता नहीं कर रहे हैं। उन पर जितना भी कैश था वह खत्म हो गया है। अब उन्हें खाने पीने की चीजों के लिए भी तरसना पड़ रहा है। भूख के आगे उनकी हिम्मत भी जबाव देनी लगी है। जिस जगह में रह रहा हूं वहां के हालात काफी खराब हैं। जहां लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिस कारण वहां सम्पूर्ण लॉकडाउन है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईनों के नम्बरों पर मदद मांगी है। लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई भी सहायता नहीं मिली है। मैं स्थानीय प्रशासन और प्रदेश की सरकार से मांग करता हूं कि मुझे जल्द से जल्द इस जगह से निकालकर अपने घर पहुंचाया जाए।