शिवपुरी में पहला सेनिटाईजेशन स्टेशन फिजीकल थाने के पास कियोस्क सेंटर पर खुला  

कलेक्टर अुनग्रह पी और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने फीता काटकर किया शुभारंभ 


khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना महामारी के  दौरान कियोस्क सेंटरों पर लगने वाली भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने से शहर के हालात बिगडऩे की संभावना है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका ने ह्यूमन बॉडी को सेनिटाईज करने की दृष्टि से सेनिटाईजेशन स्टेशन का निर्माण किया है। जिसकी स्थापना फिजीकल थाने के बाहर की गई है। कियोस्क सेंटर पर की गई है। यह वह स्थान है, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ खातों से रूपए निकालने के लिए जमा हो रही है। इसका शुभारंभ आज कलेक्टर अनुग्रह पी और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने फीता काटकर किया। नगर पालिका द्वारा स्थापित सेनिटाईजेशन टनल में केमिकल युक्त सेनिटाईजर का छिड़काव होगा। जिसमें प्रवेश करते ही पूरी ह्यूमन बॉडी सेनिटाईज हो जाएी।



इसके बाद कोई भी व्यक्ति उससे बाहर निकलकर कियोस्क सेंटर पर पहुंचेगा और वहां से रूपए प्राप्त करेगा। इस प्रक्रिया से गुजरने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने से बचेगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को भी इससे राहत मिलेगी। सेनिटाईजेशन स्टेशन का फीता काटने के बाद कलेक्टर और एसपी ने सेनिटाईजेशन स्टेशन में अंदर पहुंचकर जायजा लिया। जहां उनका पूरा शरीर स्टेशन में प्रवेश करते ही सेनिटाईज हो गया। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि यह शिवपुरी का पहला सेनिटाईजेशन स्टेशन है, जिसे नगर पालिका की वर्कशॉप टीम ने बनाया है। इसका उपयोग करने के लिए स्टेशन में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश कराया जाता है, जिसके प्रवेश के साथ 3 से 4 सेकेंड में उस पर सेनिटाईजर का छिड़काव एक धुंध की तरह होता है। जिससे पूरा शरीर सेनिटाईज हो जाता है। शहर में पहले स्टेशन का सफल परिचालन होते ही अब नगर पालिका अन्य सेनिटाईजेशन स्टेशन का निर्माण करेगी। जिन्हें ऐसे स्थानों पर स्थापित किया जाएगा जहां आमजन जरूरी कामों के लिए पहुंचे हैंं और लंबी-लंबी लाईने लगाते हैं। स्टेशन के शुभारंभ के दौरान कलेक्टर, एसपी सहित सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आरएस बालौदिया, संयुक्त कलेक्टर अरविंद वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता, सीएमओ नगर पालिका केके पटेरिया, नपा स्वास्थ्य अधिकारी गोङ्क्षवंद भार्गव, पीआरओ प्रियंका शर्मा, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी व जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।