सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही बच्चों को शिक्षा


amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन के दौरान विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाने के लिए गायत्री पब्लिक स्कूल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत सत्र में विशेष प्रयास किए गए थे और वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन होने के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ाई कराने के लिए गायत्री पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश केलकर और स्कूल स्टॉफ द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए पढ़ाया जा रहा है, जिन अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल है उनके साथ शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें प्रतिदिन सुबह 10 बजे बच्चों को वर्क दिया जाता है और बच्चे भी उत्साह के साथ दिए गए होमवर्क को कर रहे हैं। इसके बाद बच्चे द्वारा किए गए होमवर्क का फोटो लेकर अभिभावक ग्रुुप में सेंड कर रहे हैं जिसे शिक्षिकाओं द्वारा चेक किया जा रहा है और जो बच्चे वर्क नहीं कर रहे हैं उनके परिजनों को फोन कर समझाया जा रहा है कि वे छोटे से प्रयास में सहयोगी बनें और अपने बच्चों को घर पर 2 घंटे के लिए जरूर पढऩे के लिए बैठाएं।