टेलीकॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए अभिभावकों को जागरुक कर रहा विद्यालय  


kamlesh pandey
छतरपुर। प्रधानमंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर जनता को कोरोना से बचाने के लिए जागरूक करने का कार्य रही हैं। इसी क्रम में महर्षि विद्या मंदिर देरी रोड ने भी अपने छात्र-छात्राओं के अभिवावकों व उनके परिवारों को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। विद्यालय द्वारा टेलीकॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए अभिभावकों को जागरुक किया जा रहा है।
रविवार को विद्यालय के प्राचार्य सीके शर्मा ने सीनियर विंग के अभिभावकों से संवाद किया जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों तथा सार्वजनिक हितों के लिए जारी की जाने वाली गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया। उन्होनो वताया की लॉकडाउन को देखते हुए विद्यार्थियों के हित मे विद्यालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया 19 मार्च से ही कक्षा 10वीं तथा 12वीं के लिए शुरु कर दी गयी थी। इसी क्रम में क्रमश: 28 मार्च तथा 31 मार्च से समस्त कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण शुरू कर दिया गया है ताकि विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य इन विपरीत परिस्थितियों में भी प्रभावित न हो। 
प्रेरणादाई कक्षाओं से बढ़ रहा छात्रों का उत्साह
स्कूल प्रशासन की ओर से पंकज जैन ने बताया कि विद्यालय   द्वारा विभिन्न ऑडियो-वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस परिस्थिति में भी उनके मनोबल बढ़े। इसके लिए विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वयं टाइम फ़ॉर सेल्फ तथा वी आर एट होम ऑन संडे जैसे ऑडियो मैसेज से बच्चों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा इन परिस्थिति में भी समस्त शिक्षण कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। जैसे कि होम वर्क प्रक्रिया, क्लास टीचिंग, स्वयं के द्वारा वीडियो लेक्चर्स। यहां तक कि पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन भी किया जा रहा है।