आयकर विभाग ने रतुलपुरी के बेनामी शेयर जब्त किया

नई दिल्ली, आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के 254 करोड़ रुपये के 'बेनामी' शेयर जब्त किए हैं। आरोप है कि रतुल को ये शेयर अगुस्टा वेस्टलैंड घोटाले के एक संदिग्ध से फर्जी कंपनियों के जरिए प्राप्त हुए थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन ऐक्ट के तहत शेयर जब्त करने का अतंरिम आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पैसा उनके पिता दीपक पुरी की कंपनी मोजर बेयर ग्रुप की कंपनी ऑप्टिमा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को एफडीआई निवेश के जरिए मिला था।


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आरोप है कि सोलर पैनल के निर्यात की ओवर इनवॉइसिंग के जरिए 254 करोड़ रुपये का निवेश जनरेट किया गया। इसके लिए एचईपीसीएल नाम की एक ग्रुप कंपनी का इस्तेमाल किया गया और यह सब दुबई के ऑपरेटर राजीव सक्सेना की मदद से किया गया। राजीव अगुस्टा वेस्टलैंड घोटाला मामले में आरोपी हैं।