नगदी 80 हजार रुपए सहित सामान हुआ खाक
asish malviya
अशोकनगर। चंदेरी थाना क्षेत्र के ग्राम भांडरी में सिलेण्डर से गैस लीक हो जाने से घर में अचानक के आग लग गई। महिला ने जैसे ही चाय बनाने के लिए माचिस चलाई तो एक दम से आग भभक गई और देखते ही देखते पूरा घर धूं-धूं कर जल गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन आग लगने से घर में रखे नगदी 80 हजार रुपए सहित करीब साढे तीन लाख रुपए का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। बीती शाम महेंद्रसिंह लोधी के मकान में गैस लीक होने से आगजनी हो गई। उनकी पत्नी वंदना लोधी चाय बनाने के लिए गैस चूल्हे के पास पहुंची। जहां उसने जैसे ही माचिस जलाई तो अचानक सिलेण्डर में आग लग गई, इससे वंदना लोधी ने घर से बाहर भागकर जान बचाई। लेकिन जब तक लोग आग बुझाने पहुंचे, तब तक आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। फ रियादी के अनुसार आगजनी की इस घटना में 80 हजार रुपए नगदी, जेबर और घर का अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
चाय बनाने माचिस जलाते ही घर में लगी आग